New Speed Gun Of India: टीम इंडिया में होने वाली है इस घातक गेंदबाज की एंट्री!
Mayank Yadav Team India: आईपीएल 2024 में सनसनी बनकर उभरे लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज मयंक यादव एकबार फिर से चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल, तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी तेज रफ्तार की गेंद से सबको हैरान कर दिया था. मयंक का अभी तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. मयंक डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हैं. लेकिन उन्हें अभी तक टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल सकी है.
इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने प्रतिक्रिया दी है. मयंक फिलहाल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. और खुद पर काम कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, जय शाह ने कहा कि मैं फिलहाल मयंक यादव पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे टीम इंडिया में शामिल होंगे या नहीं. लेकिन उनके अंदर काफी क्षमता है. वे काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं. और हम उनको देख रहे हैं. वे फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं.
150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से की गेंदबाजी
मयंक ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा परफर्म किया था. उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. मयंक 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद भी फेंक चुके हैं. मयंक ने पिछले सीजन से ही आईपीएल डेब्यू किया है. उन्होंने अभी तक 4 आईपीएल मैच ही खेले हैं. इस दौरान 7 विकेट झटके हैं. मयंक का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था.
अगर मयंक का अब तक करियर देखें तो वे लिस्ट ए के 17 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 34 विकेट झटके हैं. मयंक का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. मयंक एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं. वे 14 टी20 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं. अगर मयंक का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्मेंस रहा, तो उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.