हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, 31 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता
Sandesh Wahak Digital Desk: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून के दौरान 27 जून से 16 अगस्त के बीच बादल फटने और अचानक बाढ़ की 51 घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने रविवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में मानसून 27 जून को पहुंचा था। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 16 अगस्त के बीच बादल फटने और अचानक बाढ़ की 51 घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग लापता हो गए।
लाहौल और स्पीति में 22 ऐसी घटनाएं हुईं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं, इसके बाद किन्नौर में 11, ऊना में छह, कुल्लू और मंडी में तीन-तीन, सिरमौर में दो जबकि चंबा, हमीरपुर, शिमला और सोलन जिलों में एक-एक ऐसी घटनाएं हुईं।
आंकड़ों के अनुसार, बारिश संबंधी घटनाओं में 121 मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि इसी अवधि के दौरान भूस्खलन की 35 घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
कई इलाकों में भूस्खलन ने मचाई तबाही
मंडी में सबसे अधिक भूस्खलन की नौ घटनाएं हुईं। किन्नौर और शिमला में छह-छह, लाहौल एवं स्पीति और चंबा में चार-चार, सोलन में तीन, कुल्लू में दो जबकि बिलासपुर में भूस्खलन की एक घटना हुई। अन्य जिलों के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, कई जिलों के लोगों ने दावा किया है कि बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की घटनाओं की संख्या आधिकारिक गणना से कहीं अधिक है।
इस बीच, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही और रविवार सुबह 95 सड़कों को बंद कर दिया गया। इसमें कहा गया कि कुल्लू में 33 सड़क, मंडी और शिमला में 23-23, कांगड़ा में 10, चंबा और किन्नौर में दो-दो तथा हमीरपुर और ऊना में एक-एक सड़क बंद है।
इसमें कहा गया है कि बारिश संबंधी घटनाओं के कारण 47 बिजली और 35 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश को अब तक 1,140 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें सबसे अधिक नुकसान सड़क ढांचे को हुआ है।
लोक निर्माण विभाग को 502 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, इसके बाद जल शक्ति विभाग को 469 करोड़ रुपये जबकि बागवानी विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।