UP Bypolls: बसपा सुप्रीमो ने चला बड़ा दांव, चंद्रशेखर के करीबी को बनाया उम्मीदवार
UP Bypolls: उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव को लेकर दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.
दरअसल, पार्टी ने रामगोपाल कोरी को मिल्कीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. बीते रविवार को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ रामगोपाल कोरी ने मायावती से मुलाकात की थी. इसके बाद से कयास लग रहे थे कि उन्हें टिकट मिल गया है. अब जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी घोषणा के बाद इस पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि साल 2017 में भी बसपा के टिकट पर रामगोपाल कोरी मिल्कीपुर से चुनाव लड़ चुके हैं. यानी एक बार फिर बसपा ने रामगोपाल कोरी पर अपना दांव लगाया है.
2017 में भी रामगोपाल लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
साल 2017 में भी मिल्कीपुर से बसपा की टिकट पर रामगोपाल कोरी विधानसभा चुनाव लड़े थे. तब वह तीसरे नंबर पर रहे थे. 2017 में बसपा बसपा प्रत्याशी के रूप में रामगोपाल कोरी को 54,000 वोट मिले थे.
चंद्रशेखर के करीबी को मायावती ने तोड़ा
वहीं, बीएसपी ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां शाह नजर को टिकट मिला है. शाह नजर बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. शाह नजर चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़े रहे हैं. लेकिन बसपा मुखिया ने सियासी दांव चलते हुए मीरापुर में चंद्रशेखर के करीबी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है.
Also Read: लखनऊ में जाम से जंग: त्योहार पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब, यातायात प्रबंध ध्वस्त