UP Police Recruitment Exam: एग्जाम देने वाले अभ्यार्थियों को CM की सौगात, बस करना होगा ये काम
UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती के लिए पूरे प्रदेश में 23,24,25,30 और 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई है। ऐसे में योगी सरकार ने परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है।
यूपी परिवहन निगम की बसें परीक्षार्थियों को फ्री में यात्रा कराएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को उपलब्ध करानी होगी। इस संबंध में क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने निशुल्क यात्रा से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को घर से केंद्र तक फ्री यात्रा कराने के लिए निर्देशित कर दिया है।
गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र के अनुसार शासन का दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुका है। रक्षा बंधन और पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान फ्री यात्रा को लेकर तैयारी आरंभ हो चुकी है। संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
18 अगस्त से एक सितंबर तक परिक्षेत्र में अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले चालकों- परिचालकों और संबंधित कर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। गोरखपुर परिक्षेत्र में 200 अतिरिक्त बसों को चलाने की योजना है।
Also Read: 69 हजार शिक्षक भर्ती : इलाहाबाद HC से राज्य सरकार को झटका, नई चयन सूची जारी करने के दिए निर्देश