UP News : बाराबंकी में दलित परिवार की पिटाई, मछली पकड़ने से मना करने पर बवाल
UP News : बाराबंकी में दबंगों के हौसले बुलंद हैं, इसका ताजा उदहारण जिले के फतेहपुर कोतवाली के गौरा गजनी में देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक दलित परिवार को जमकर मारा-पीटा गया। गली में दौड़ाकर उनपर जमकर लात और घूंसे बरसाए गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
थाना फतेहपुर अंतर्गत गौरा गजनी गांव में तालाब से मछली पकड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद में दबंगों ने एक दलित परिवार के मां और बेटे की लाठी-डंडों से बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के अनुसार, सूरज नामक युवक तालाब से मछली पकड़ रहा था, तभी गांव के ही नूर मोहम्मद और अली हसन ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस मामूली विवाद ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया। नूर मोहम्मद और अली हसन ने सूरज को उसके घर पर जाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जब सूरज की मां अनीता देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और मां-बेटे को घर के बाहर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें – UP News : शिक्षकों को एक लाख रुपए की सहायता देगी योगी सरकार, जानिए क्यों मिलेगी ये राशि