UP News : शिक्षकों को एक लाख रुपए की सहायता देगी योगी सरकार, जानिए क्यों मिलेगी ये राशि

UP News : यूपी में शिक्षकों को गंभीर बीमारियों के इलाज में सहायता देने के उद्देश्य से एक लाख रुपए की सहायता प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी। इसकी सहमति शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में बनी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान कोष से दी जानी वाली सहयोग राशि पर चर्चा की गई। इसके बाद सहमति बनी कि मृत शिक्षकों की बेटियों के विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक अनुदान की राशि 10 हजार काफी कम है। इससे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाए। वहीं गंभीर रोगों से ग्रस्त शिक्षकों को दी जाने वाली धनराशि 30 हजार रुपये से बढ़ाकर अधिकतम एक लाख करने की सहमति दी गई। बैठक में विशेष सचिव वित्त आरएल त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के प्रधानाचार्य आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें – UP News : कानपुर के पास डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस, पटरी से उतरे 20 कोच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.