UP Bypoll : अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-जब भी होंगे चुनाव, भाजपा को हराएगी सपा
UP Bypoll : अब से कुछ देर बाद केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली में कई राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर तीन बजे बुलाई गई है। वहीँ प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग की तरफ से यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीखों की घोषणा की जा सकती है। इस बीच सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होंगे, जब भी उपचुनाव होंगे तब समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि ये अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, अधिकारियों को हटाना, अधिकारियों की पोस्टिंग करना, इसकी शिकायत सपा चुनाव आयोग को सपा करेगी। अखिलेश ने कहा कि जनता, बीजेपी को हराएगी। अधिकारियों के माध्यम से ये लोग चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हटाना, उनकी पोस्टिंग करना, अपनी मनमर्जी से तबादले करना। जो इनके बूथ के लिए काम करे उसकी पोस्टिंग करना, इसकी शिकायत करेगी।
ये भी पढ़ें – आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का ऐलान, हिंसा भड़कने की आशंका में प्रशासन कर रहा तैयारी