Jammu and Kashmir : 20 अगस्त तक हो सकता चुनाव का ऐलान, EC ने की गृह मंत्रालय के साथ मीटिंग

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग की टीम ने गृह सचिव के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 अगस्त तक हो सकता है।

अक्टूबर से लेकर नवंबर के पहले हफ्ते के बीच 6 फेज में वोटिंग हो सकती है। धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

उन्होंने कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी बाहरी और आंतरिक ताकत चुनावी प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतार सकती। जम्मू-कश्मीर के लोग देश को तोड़ने वाली ताकतों को करारा जवाब देंगे।

 इन राज्यों में भी होगा विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर के अलावा इस साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में संभव है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।

11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था।

 

Also Read : 78th Independence Day : सुबह 7.33 बजे लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 7.30 बजे होगा ध्वजारोहण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.