78th Independence Day : सुबह 7.33 बजे लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 7.30 बजे होगा ध्वजारोहण
78th Independence Day : 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त (गुरुवार) को पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
जानकारी के अनुसार, इस बार के कार्यक्रम में लाल किले पर समारोह देखने के लिए करीब 6,000 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
15 अगस्त की सुबह 6.20 बजे एनसीसी के सभी कैडेट्स अपनी पोजिशन ले लेंगे. इसके बाद सभी तैयारियों की जांच की जाएगी और करीब 7.17 बजे पीएम मोदी लाल किला पहुंचेंगे. 7.19 बजे पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
इसके बाद 7.26 बजे पीएम मोदी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और 7.30 बजे पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद 7.33 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.
8.30 बजे पीएम मोदी के भाषण के बाद राष्ट्रगान किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी के साथ एनसीसी कैडेट्स और अन्य जवान भी लाल किले से प्रस्थान करेंगे.