Doctor Murder Case: कोलकाता पहुंची CBI की टीम, पुलिस ने सौंपा रेप-मर्डर केस का आरोपी
Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल में एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बुधवार को सुबह कोलकाता पहुंची।
उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम में स्वास्थ्य और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल का दौरा करेगी। इसी हॉल से नौ अगस्त को प्रशिक्षु चिकित्सक का शव बरामद हुआ था।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जांच के लिए मामला कोलकाता पुलिस से केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने के आदेश दिए। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि एजेंसी ने चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के संबंध में नई दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
संजय रॉय को सीबीआई ने लिया हिरासत में
केंद्रीय एजेंसी के एक अन्य सूत्र ने बताया आज हमारे अधिकारी पीड़ित महिला चिकित्सक और उस दिन ड्यूटी पर मौजूद लोगों के फोन विवरण मांगेंगे। वह स्थानीय अदालत में प्राथमिकी दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके संजय रॉय को सीबीआई बुधवार को हिरासत में ले सकती है।
सीबीआई के दो अधिकारी मंगलवार की शाम टाला पुलिस थाने पहुंचे और कोलकाता पुलिस की जांच से संबंधित दस्तावेज हासिल किए। अदालत ने शहर पुलिस को शाम तक मामले का संपूर्ण विवरण जांच एजेंसी को सौंपने और बुधवार की सुबह 10 बजे तक अन्य सभी दस्तावेज भी सौंपने के निर्देश दिए।
Also Read: Delhi: आम आदमी पार्टी ने स्थगित की मनीष सिसोदिया की ‘पदयात्रा’, बताई…