BJP मना रही ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’, CM योगी बोले- मर चुकी है विपक्ष की मानव संवेदना

Vibhajan Vibhishika Divas : भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आज 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रही है। अब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकभवन के लिए पैदल मौन मार्च किया।

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम कभी विभाजन की विभीषिका को लेकर संवेदनशील नहीं हो पाते अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों में इस दिन को लेकर जाग्रति पैदा न की होती। सीएम योगी ने बांग्लादेश की घटना को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मानव संवेदना मर चुकी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा और नागरिकों पर अत्याचार के खिलाफ विपक्ष का मुंह तक नहीं खुल रहा है।

स्वतंत्रता सेनानियों ने आजाद भारत के लिए अपने प्राणों का दिया बलिदान

सीएम योगी ने कहा कि आजाद भारत के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम के लिए न केवल अपने प्राण न्योछावर किये बल्कि अखंड भारत का सपना भी देखा। उन्होंने कहा कि अपने वीर बलिदानियों का सपना हम जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जो त्रासदी 1947 में बंटवारे के नाम पर हुई हम दोबारा उसे कभी नहीं होने देंगे। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना देखा है और इसे हम जरूर पूरा करेंगे।

विभाजन की त्रासदी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में विवाद पैदा करने और उसे विभाजित करने का काम कांग्रेस ने आजादी के बाद से आज तक कई बार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश में जाति, मजहब, भाषा और सनातन संस्कृति के खिलाफ देश में अराजकता और विभाजन की राजनीति करने का काम किया। सीएम योगी ने सिख दंगों और देश में लगी इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने इन गुनाहों की कभी माफी नहीं मांगेगी क्योंकि यही उनकी आदत है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि देश के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन की अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र अधिनायकवाद का है। सीएम ने कहा कि जिस तरह की त्रासदी विभाजन के दौरान हुई थी वही हिंसा आज बांग्लादेश में दोहराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की त्रासदी हम दोहराने नहीं देंगे। उन्होंने देश के युवाओं का आवाह्न करते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस हमें संकल्प लेना होगा कि हम भारत को अखंड बनाने का सपना जरूर पूरा करेंगे।

 

 

सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर सीएम योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने लोकभवन तक मौन मार्च निकाला। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई नेता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – UP: विभाजन विभीषिका स्मृति की मौन पदयात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, देखिए तस्वीरें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.