UP: इस प्रतिष्ठित Award से नवाजे जाएंगे असद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी
Sandesh Wahak Digital Desk: गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम पांच लाख के ईनामी थे। एनकाउंटर में इनको मारने वाले पुलिसकर्मियों समेत पदाधिकारियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। पिछले वर्ष अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या से पहले असद अहमद का एनकाउंटर हुआ था। झांसी में 13 अप्रैल 2023 को असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली STF टीम के 6 सदस्यों और अन्य पुलिसकर्मियों समेत कुल 17 लोगों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलेगा।
5-5 लाख रुपए के थे इनामी
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद अहमद और शूटर गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे। यूपी पुलिस की तरफ से दोनों पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसके साथ ही पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई थी। झांसी में यूपी एसटीएफ के उप पुलिस अधीक्षक नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया था। एसटीएफ को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश रिवॉल्वर और पिस्टल बरामद की थी।
उस समय ऐसी जानकारी सामने आई थी कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे हुए थे। पारीछा डैम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच में है। इसी इलाके में दोनों छिपकर बैठे हुए थे। यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया। यह जगह कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित है। झांसी से कानपुर की तरफ 30 किलोमीटर पहले लोकेशन पर एसटीएफ ने असद और गुलाम को मार गिराया था।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
पिछले वर्ष 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में मुख्य चश्मदीद गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे। तभी गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी।
Also Read: UP के 17 जवानों को मिलेगा Gallantry Award, जानिए कौन हैं ये जांबाज पुलिसकर्मी