शाहरुख खान को मिला पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड, गूगल इंडिया की प्रतिक्रिया वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk : शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- पार्डो अला कैरियरा या करियर लेपर्ड सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड पाने वाले वह पहले भारतीय बने हैं.
उन्होंने अवॉर्ड के बाद एक स्पीच भी जिससे लोगों को काफी इम्प्रेस कर दिया. भाषण के बीच उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिस पर गूगल इंडिया ने प्रतिक्रिया दी. गूगल की इस प्रतिक्रिया पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.
गूगल की प्रतिक्रिया तेजी से वायरल हो रही है. गूगल ने एक यूजर का ट्वीट शेयर करते हुए कमेंट किया था. दरअसल, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबी स्पीच दी.
👑 @iamsrk https://t.co/NpbFTCUfD2
— Google India (@GoogleIndia) August 12, 2024
इस बीच उन्होंने मजकिया अंदाज में मौजूद ऑडियंस को कहा, “मुझे गूगल करें और फिर वापस आएं!” गूगल इंडिया ने शाहरुख के इस बयान पर कमेंट किया है. गूगल इंडिया ने एक्स पर शाहरुख को टैग करते हुए क्राउन इमोटिकॉन यानी ताज का इमोजी ट्वीट किया।
गूगल इंडिया के इस ट्वीट पर शाहरुख खान के फैंस कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें किंग खान बता रहा है, तो बॉलीवुड का बादशाह. एक फैन ने कमेंट में लिखा, “इसलिए ही वह किंग खान है!” दूसरे फैन लिखा, ‘इंडस्ट्री के किंग!’ एक अन्य फैन ने लिखा,”देख लो कि गूगल इंडिया भी जानता है कि वह किंग हैं.”
Also Read : UP Bypoll : अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव, CM योगी के सामने मैदान में उतरे शिवपाल और अवधेश प्रसाद