मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी समुदाय पर की अनुचित टिप्पणी, विरोध के बाद मांगी माफी
स्टैंडअप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में आयोजित एक कॉमेडी शो में उन्होंने कोंकणी समुदाय पर अनुचित टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विरोध की लहर उठी।
शिवसेना विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान और भाजपा नेता नितेश राणे ने मुनव्वर की आलोचना करते हुए उन्हें चेतावनी दी। समाधान सरवणकर ने कहा, “अगर मुनव्वर ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” नितेश राणे ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी, “कोंकणी समुदाय का मजाक उड़ाने वालों को हम सबक सिखाएंगे।”
सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बीच मुनव्वर फारूकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी और माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मेरी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। अगर किसी को मेरी बात से ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
मुनव्वर ने मराठी में एक ट्वीट कर कहा, “कोंकणी समुदाय को बहुत प्यार और माफी चाहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका काम लोगों को हंसाना है, ना कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना।
मुनव्वर फारूकी का यह विवादित बयान और उसके बाद की माफी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।