Hindenburg के तूफान से उबरा शेयर बाजार, Sensex-Nifty मामूली गिरावट के साथ बंद
Sandesh Wahak Digital Desk : सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में जिस तूफान की उम्मीद की जा रही थी उस तूफान का बाजार ने बेहद आसानी और सुलझे तरीके से सामना कर लिया और बाजार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सुबह भारतीय शेयर बाजार 370 और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 480 और निफ्टी 155 अंकों तक नीचे जा फिसला. लेकिन फिर शेयर बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 825 अंकों के उछाल के साथ 80,000 के आंकड़े को पार करते हुए 81600 और निफ्टी 260 अंकों की तेजी के साथ 24,472 पर जा पहुंचा.
लेकिन बाजार बंद होने से पहले मुनाफावसूली के चलते दिन के हाई से नीचे आ गया और सेंसेक्स 57 अंकों की गिरावट के साथ 79,649 और निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 24,347 अंकों पर क्लोज हुआ.
आज के ट्रेड में सेंसेक्स की 30 शेयरों में 12 तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ और 27 गिरकर बंद हुए.