Virat Kohli Record: सचिन-पोंटिंग के रिकॉर्ड पर कोहली की नजर, टेस्ट क्रिकेट में किंग बनने का मौका

IND vs BAN Test Series: भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद इन दिनों ब्रेक पर है. भारत को अब सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी मुकाबला होगा.

Virat Kohli

वहीं, विराट कोहली के पास इस साल एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. कोहली महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से जुड़ी लिस्ट में जगह बना सकते हैं. आपको बता दें कि कोहली अगर 10 हजार रन बना लेते हैं, तो वे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.

कोहली का टेस्ट करियर

Virat Kohli

विराट ने अभी तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 8848 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली ने दोहरा शतक भी लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है.

अब कोहली को 10 हजार रन पूरे करने के लिए 1152 रनों की जरूरत है. अगर वे ऐसा करते हैं, तो टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. आपको बता दें कि इस लिस्ट में सचिन टॉप पर हैं.

Virat Kohli

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 मैचों में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन इस फॉर्मेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगा चुके हैं. सचिन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा है.

वहीं, रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 168 मैचों में 13378 रन बनाए हैं. उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि जैक कालिस तीसरे नंबर पर हैं. कालिस ने 166 मैचों में 13289 रन बनाए हैं. उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं.

Virat Kohli

आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका से लौटी है. यहां वनडे और टी20 सीरीज खेली गई. भारत ने टी20 सीरीज जीत ली. लेकिन वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टी20 सीरीज भी आयोजित होगी.

Also Read: Mandeep Singh: इस भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक दूसरी टीम से खेलने का किया फैसला, क्या है वजह?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.