मायावती ने पदाधिकारियों को दिलाई बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय स्लोगन की याद, कहा-भाजपा कर रही विध्वंसक षड़यंत्र

Sandesh Wahak Digital Desk : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अब से कुछ देर पहले पार्टी मुख्यालय पर यूपी स्टेट पार्टी यूनिट के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों के साथ एक बड़ी बैठक की। जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों से जमीनी तैयारियों की गहन समीक्षा की, साथ ही पूर्व में दिए गए पार्टी के कार्यों को लेकर रिपोर्ट को देखा। मायावती ने कहा कि आगामी उपचुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारी बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय के स्लोगन को फिर स पूरे प्रदेश में चरितार्थ करने का काम करें। उन्होंने कहा कि बहुजन मूवमेंट समाज के शोषित वर्ग को सशक्कत करने की मुहीम है और जनता ने हमेशा इसमें अपना विश्वास जताया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र व यूपी की भाजपा सरकार द्वारा खासकर बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि को रोक पाने में विफलता ही नहीं बल्कि इस ओर समुचित ध्यान न देने के कारण आम जनता में जबरदस्त नाराजगी है। इसीलिए इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इनके द्वारा विध्वसंक बुल्डोजर राजनीति सहित हर प्रकार का नया जाति व धार्मिक उन्माद/विवाद पैदा करने का षडयंत्र लगातार जारी है। बसपा अध्यक्ष ने खा कि धर्म परिवर्तन पर नया कानून व जाति के आधार पर सदियों से तोड़े एवं पछाड़े गए एससी-एसटी समाज के लोगों का उप-वर्गीकरण व क्रीमी लेयर करने का यह नया षडयंत्र करके उन्हें बांटने का प्रयास, जातीय जनगणना से इंकार, मस्जिद-मदरसा संचालन व वक्फ संरक्षण आदि में जबरदस्ती की सरकारी दखलन्दाजी आदि की जा रही है।

मायावती ने कहा कि सरकार की नीयत व नीति पर जनता को विश्वास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा को अपनी गरीब व सर्वजन हितकारी “बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय” की नीति एवं सिद्धान्त पर जनता का भरोसा फिर से जीतने का प्रयास लगातार जारी रखना है, जिसका चुनावी लाभ भी जरूरी एवं स्वाभाविक है।

ये भी पढ़ें – UP News : मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा-आरक्षण का श्रेय बाबासाहब को, पार्टी ने रचा षड़यंत्र

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.