अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी पर कोलकाता में उबाल, ममता बनर्जी बोलीं- दोषियों को हो फांसी की सजा
Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को मौत की सजा मिले।
बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज में मृत पाई गई महिला ट्रेनी डॉक्टर को लेकर सूत्रों ने बताया कि उनके शरीर पर दिख रही चोटों से पता चलता है कि हत्या से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था।
तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित’ बताया और कहा कि उनके सहयोगी डॉक्टरों का गुस्सा जायज है। ममता ने कहा ‘मैंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मैंने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी दी जाएगी। हालांकि मैं फांसी की सजा का समर्थक नहीं हूं’।
शरीर पर कई गंभीर निशान
सूत्रों के हवाले से बताया है कि 31 साल की महिला के प्राइवेट पार्ट्स, चेहरे, होंठ, गर्दन, पेट, उंगलियों और टखने पर चोटें आईं। दूसरे वर्ष की स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा ने कथित तौर पर गुरुवार को देर रात का खाना खाया। जिसके बाद वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल में स्टडी करने चली गई। अगली सुबह उसे बेहोशी की हालत में देखा गया।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र। उन्होंने कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सेवाएं बंद करने सहित कार्रवाई तेज कर देंगे।
Also Read: ‘इन्हीं आंसुओं ने दी मुझे ताकत’, AAP कार्यकर्ता संग सिसोदिया का भावुक…