लखनऊ में साधु वेशधारी 4 युवक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए, जमकर हुई पिटाई

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ में ग्रामीणों ने साधु के भेष में घूम रहे 4 युवकों को पकड़ लिया। चोरी का आरोप लगाकर चप्पल, हाथ और जूतों से पीटा। चारों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। कहने लगे कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी, लेकिन गांव वाले उन्हें पीटते रहे।

पिटाई का वीडियो भी बनाया। बाद में चारों को पुलिस को सौंप दिया। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगाखेड़ा गांव का है। ग्रामीण लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह चारों साधु की भेष में महुराकला गांव की एक दुकान पर पहुंचे।

दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया। उसे टीका लगाकर 1100 रुपए लिए और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद सरसों की 4 बोरियां कार में रखकर लेकर चले गए।

शनिवार सुबह दोबारा गंगाखेड़ा गांव में पहुंचे। लोगों ने उन्हें देखते ही पहचान लिया और उन्हें पकड़कर बैठा लिया। दुकानदार को फोन कर बुलाया। दुकानदार ने भी चारों को पहचान लिया। इसके बाद गांव वालों ने चारों की पिटाई शुरू कर दी।

वहीं, चारों युवकों का कहना है-वे कोई चोरी नहीं कर रहे थे। दुकानदार ने उन पर झूठा आरोप लगाया। लोग उसकी बातों में आ गए। स्थानीय लोगों ने हमारी एक भी नहीं सुनी और पीटना शुरू कर दिया। पुलिस पहुंचने के बाद ज्यादातर लोग भाग गए।

चारों युवक कहां से आएं? 

शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों युवकों की पहचान आकाश, अक्षय, राकेश और अमित के रूप में हुई है। सभी मेरठ के समसपुर गांव के रहने वाले हैं। ये सभी साधु का भेष बनाकर ठगी करते हैं।

इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया-पुलिस टीम ने चारों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। यह पता करने की कोशिश हो रही है कि इससे पहले इन्होंने कितने अपराध किए हैं।

 

Also Read :  UP: अरबों के वक्फ बोर्ड घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच से परहेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.