Bahraich: काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान कार्यक्रम अयोजित

Sandesh Wahak Digital Desk : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कैसरगंज रेंज के अचौलिया ग्राम समाज भूमि पर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह व शिव बख्श सिंह ने स्मृति वाटिका मे एक पेड मां के नाम पर लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरकिरन सिंह के पोते शिवबख्स सिंह और ग्राम प्रधान संजय सिंह को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश के वीर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह एक मां अपने बेटे की देखभाल करती है ठीक उसी तरह जब हम पेड़-पौधों का ख्याल करेंगे तभी हमारा पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य पूरा होगा। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – UP By-elections : शीर्ष नेतृत्व को अजय राय ने भेजा प्रस्ताव, उपचुनाव में इन 5 सीट पर कांग्रेस ने किया दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.