मुरादाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू, जानिए कितना होगा किराया
Sandesh Wahak Digital Desk : मुरादाबाद हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसका उद्घाटन किया। 19 सीटर विमान मुरादाबाद से 19 पैसेंजर को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ।
एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने पहली बार शुरू हुई फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन सैल्यूट देकर किया। पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच स्वास्तिक बनाया। मुरादाबाद से लखनऊ का हवाई सफर 75 मिनट में पूरा होगा। किराया 1348 रुपए रखा गया है।
मुरादाबाद से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट सेवा मिलेगी। सुबह 9:35 बजे मुरादाबाद से फ्लाइट टेक ऑफ करेगी। करीब 75 मिनट बाद सुबह 10:50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1348 रुपए है। मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचकर से भारत के महानगरों समेत दुबई, सिंगापुर के लिए भी फ्लाइट मिल जाएगी। ऐसे में मुरादाबाद के लोगों को विदेश की कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।
17 नवंबर 2023 को DGCA की ओर से उड़ान का लाइसेंस जारी हुआ। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। फिर पांच माह बाद 10 अगस्त 2024 को फ्लाइट शुरू हुई।
Also Read : गाजा में एक स्कूल पर इजरायली हमला, बच्चों और बुजुर्गों समेत 100 लोगों की मौत