UP By-elections : शीर्ष नेतृत्व को अजय राय ने भेजा प्रस्ताव, उपचुनाव में इन 5 सीट पर कांग्रेस ने किया दावा
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों (UP By-elections) के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी प्रदेश में पांच सीटों पर अपना दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इन सीटों को लेकर एक प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया है। बताते चलें कि लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद से यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। हालाँकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से नहीं की गई है।
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार पार्टी की तरफ से गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, मीरापुर और मंझवा सीट पर दावा करते हुए प्रस्ताव बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेजा है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के साथ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का पूरा सहयोग कांग्रेस को मिला था। दोनों ही पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बनी थी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अनुसार जिन सीटों पर दावा किया गया है वो भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव वाली हैं। उन्होंने मीडिया में दिए गए बयान में कहा कि हमने इंडिया गठबंधन के अनुरूप इन सीटों पर चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से इसको लेकर अनुमति मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें – संजय सिंह ने MP-MLA कोर्ट में समर्पण के लिए मांगा वक्त, कहा- अभी राज्यसभा का सत्र चल रहा