आमिर खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, CJI चंद्रचूड़ ने किया भव्य स्वागत, ‘लापता लेडीज’ की हुई विशेष स्क्रीनिंग

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को विशेष स्क्रीनिंग के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता आमिर खान पहुंचे। उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किरण राव ने किया है। इस मौके पर भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आमिर खान का भव्य स्वागत किया।

फिल्म की स्क्रीनिंग न्यायाधीशों, उनके परिवारों और सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए आयोजित की गई। सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन के सी-ब्लॉक स्थित सभागार में यह आयोजन हुआ, जिसमें सीजेआई ने आमिर खान का स्वागत करते हुए कहा, “मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत कर रहे हैं, जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए हैं।”

फिल्म ‘लापता लेडीज’ ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की भावनात्मक यात्रा की कहानी है, जो शादी के बाद विदा होकर ससुराल जाते वक्त गलती से एक-दूसरे से बदल जाती हैं। इस फिल्म ने सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सफलता के झंडे गाड़े हैं।

यह विशेष स्क्रीनिंग भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है।

Also Read: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ ने टीआरपी में की शानदार एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.