Neeraj Chopra Wins Silver: गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता स्वर्ण पदक

Neeraj Chopra wins Silver Medal: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में परचम लहराते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया है. हालांकि, वो टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर सके हैं. और इस बार का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास चला गया है.

Neeraj Chopra wins Silver Medal

दरअसल, नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन नदीम ने स्वर्ण पदक जीतकर और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर पूरे विश्व को चौंका दिया है. यह 2024 ओलंपिक्स में भारत का पांचवां मेडल है, इससे पहले भारत 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.

नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास असफल रहा था. लेकिन उन्होंने दूसरे ही प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सीजन का बेस्ट थ्रो किया. इससे पहले 2024 सीजन में उनका बेस्ट थ्रो 89.34 मीटर था. जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ही क्वालीफिकेशन राउंड में हासिल किया था. नीरज को 6 प्रयास मिले, जिनमें से पांच खाली रहे. नीरज के चेहरे पर गोल्ड मेडल ना जीत पाने की निराशा साफ दिखी. फिर भी नीरज ने भारतीय एथलीट और युवाओं के लिए नए मानक तय कर दिए हैं.

नीरज ने बनाया नया कीर्तिमान

 

Neeraj Chopra wins Silver Medal

नीरज अब आजाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले केवल चौथे एथलीट बन गए हैं. उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था.

पाकिस्तान के एथलीट ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

Neeraj Chopra wins Silver Medal

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबको स्तब्ध कर दिया है. नीरज चोपड़ा की तरह उनका भी पहला प्रयास खाली रहा था. लेकिन दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया. उनसे पहले जेवलिन थ्रो का ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के एंड्रियास थोर्डकिल्सन के नाम था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था. अरशद नदीम का आखिरी थ्रो भी 90 मीटर से ऊपर रहा, जो 91.79 मीटर दूर जाकर गिरा.

Also Read: Paris Olympics 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, स्पेन को 2-1 से हराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.