श्रावस्ती में बड़ा हादसा, घास काटने गईं तीन किशोरियां तालाब में डूबीं, दो की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें दो किशोरियों की तालाब में डूबने से मौत हो गईं। बताया जा रहा है कि जिले के इकौना के चिचड़ी के मजरा अच्छन पुरवा की रहने वाली तीन किशोरियां जानवरों के लिए घास काटने तालाब के किनारे गईं थीं। जहां वो तालाब में डूबने लगीं।
आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो बचाने के लिए वो तालाब में कूद गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एक किशोरी को बचा लिया लेकिन दो की डूबने से मौत हो गईं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दोनों किशोरियों के शवों को तालाब से बाहर निकला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि घास काटने गईं किशोरियां तालाब में कैसे डूब गईं। पुलिस आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ : पहले लगाई स्कूली वाहनों को आग, फिर फंदा लगाकर ड्राइवर ने कर लिया Suicide