Vinesh Phogat Disqualification: क्या विनेश के साथ हुई साजिश? महावीर फोगाट ने कही बड़ी बात
Vinesh Phogat Disqualification: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई होने के बाद से काफी बवाल मचा हुआ है. इस मसले पर अभी तक कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं.
दरअसल, विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है. अब इस मसले पर उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खेल के अपने नियम हैं. विनेश के साथ किसी तरह की साजिश नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ होता तो वह खुद कहते.
महावीर सिंह फोगाट ने इस मसले पर कहा कि लोग केवल राजनीति करने के लिए बोल रहे हैं कि विनेश के साथ साजिश हुई है. मैं गुजारिश करूंगा कि खेल में राजनीतिक रोटी न सेंके. विनेश ने संन्यास का फैसला अचानक लिया है. इसको लेकर पहले किसी तरह की जानकारी नहीं थी.
विनेश के गुरु और ताऊ महावीर सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि 2028 की तैयारी करे. उन्होंने कहा कि नहीं हम चाहेंगे कि वो 2028 के लिए ख़ुद को तैयार करे. वह बेहतर कर सकती है. और खूब मेहनत की है. उससे हल्की सी चूक गई. अगली बार पदक लाएगी. हम सब उसको समझाएंगे.
महावीर सिंह फोगाट ने खेल पर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि सब गलत है. ओलंपिक के अपने नियम होते हैं. वजन का बहुत बड़ा योगदान होता है. विनेश के साथ गलत हुआ होता तो वो खुद आकर कहते. उन्होंने हरियाणा सरकार को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार के फ़ैसले का स्वागत करते हैं. हरियाणा सरकार के नीति की वजह ही हरियाणा की बेटियाँ खेल में इतनी आगे बढ़ रही हैं. देखना आगे और बच्चे हरियाणा से आगे बढ़ंगे.
विनेश फोगाट ने की सन्यास की घोषणा
आपको बता दें कि विनेश ने बीते गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरी हिम्मत टूट गई है. अब और ज्यादा ताकत नहीं बची है. विनेश डिसक्वालीफाई होने के बाद पूरी तरह से टूट गई थीं. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया था.
Also Read: IND vs SL: 27 साल का सूखा खत्म, भारत को वनडे सीरीज में हराकर श्रीलंका ने रचा इतिहास