आबकारी घोटाला मामले में केजरीवाल को फिर झटका, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।

अरविंद केजरीवाल लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रचार करने के लिए केजरीवाल को जमानत दी थी। दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने से केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं।

अदालत ने कहा कि सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी और प्रासंगिक सबूत जमा करने के बाद यह नहीं कहा जा सकता है कि यह बिना किसी उचित कारण के या अवैध था। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल कोई साधारण नागरिक नहीं हैं। बल्कि मैगसायसाय पुरस्कार विजेता और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं।

Also Read: Waqf Amendment Bill : सदन की कार्यवाही में अखिलेश यादव पर भड़के अमित शाह, जानें…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.