योगी सरकार ने महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए केंद्र से मांगा 5100 करोड़ का विशेष पैकेज

Sandesh Wahak Digital Desk : महाकुंभ-2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 5100 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग रखी। बुधवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गाबा के कार्यालय पर उनकी अध्यक्षता में महाकुंभ को लेकर बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई।

उप्र शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ की प्लानिंग की जानकारी भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के साथ विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों को दी। बड़ी परियोजनाओं के साथ महाकुंभ मेला के क्षेत्रफल को बढ़ाने से लेकर नवाचारों के बारे में बताया। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी।

इस पर कैबिनेट सचिव ने जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। खासतौर पर पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही केंद्र सरकार इसके लिए खजाना खोलेगी।

इनर रिंग रोड के प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों को किसी भी हाल में महाकुंभ के पहले पूर्ण कराएं। एनएचएआइ को रायबरेली-प्रयागराज हाईवे के फोरलेन के कार्य को भी महाकुंभ के पहले पूरा कराने को कहा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 250 करोड़ रुपये से कराए जा रहे बमरौली एयरपोर्ट के विस्तार की परियोजना को ससमय पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट पर फ्लाइट की नाइट लैंडिंग के लिए कैट थ्री की मंजूरी प्रदान की।

 

Also Read : राज्यसभा में भावुक हुए जगदीप धनखड़, बोले- सदन में रोज हो रहा मेरा अपमान, ये बर्दाश्त नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.