Bahraich: शहीद पार्क में शख्स ने किया आत्मदाह, लेटर में तीन लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित शहीद पार्क में बुधवार दोपहर को एक शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी कमरुद्दीन के खिलाफ कुछ लोगों ने फर्जी केस दर्ज करवाया दिया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने फर्जी प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया। जिसको लेकर कमरुद्दीन ने एसपी कार्यालय के नजदीक शहीद पार्क में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिसके बाद पार्क में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स पर पानी और कंबल डालकर किसी तरह से आग बुझाई और नजदीकी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया।
तो वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कोतवाली नगर के बीच में स्थित शहीद पार्क में हुई इस घटना को लेकर सुरक्षा पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि व्यक्ति ने किस कारण आग लगाई है। अभी यह जानकारी नहीं हुई है। जांच की जारी है। जबकि व्यक्ति ने पहले ही सूचना दे रखी है।
तीन लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार
शहीद पार्क में आग लगने वाले कमरुद्दीन ने लाल रंग या खून से पत्र लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि अगर मेरी मौत होती है जैनुल आब्दीन, उनके पुत्र गुलफाम और सद्दाम जिम्मेदार होंगे।
Also Read: UP: कई अहम घोटालों की जांचों की रफ्तार थमी, CBI ने भी दागियों के रसूख के आगे घुटने टेके