UP Bypoll 2024: अयोध्या में हार का घाव भरने को CM योगी ने संभाली कमान, दिया जीत का मंत्र
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में हालिया संपन्न लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने हॉट सीट माने जाने वाली अयोध्या की फैजाबाद सीट पर जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त दी थी। इस हार का घाव भाजपा के लिए बड़ी बात है। अपनी इस हार का बदला पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर लेना चाहती है। बता दें कि फैजाबाद सीट से सपा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की है, उनके लोकसभा सदस्य बनने के बाद मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव होना है। इसको लेकर खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाल लिया है।
बीते मंगलवार को सीएम योगी अयोध्या में थे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और साधु-संतों से मुलाकात की। सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर काम करने से ही बड़ी जीत सुनिश्चित की जा सकती है। अपने दौरे में सीएम योगी ने ज्यादा समय कार्यकर्ताओं को दिया। सीएम ने इस दौरान बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मंत्र पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी दलों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोलें।
लाभार्थियों से संपर्क और बूथ मैनेजमेंट के बताये फायदे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी खुद उठाई है। अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ता संपर्क करें और उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं। साथ ही वर्तमान में देश और प्रदेश में चल रहे मुद्दों को लेकर विपक्ष के रुख को जनता को समझाने का प्रयास करें। सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से बूथ मैनेजमेंट को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, जिससे भाजपा का वोट प्रतिशत प्रत्येक बूथ पर बढ़ाया जा सके। सीएम ने अपील की है कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाज के सभी वर्गों के संपर्क में रहें।
ये भी पढ़ें – Allahabad High Court: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर आज होगी सुनवाई, सरकार को लेकर कही थी ये बड़ी बात