UP Weather: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से तापमान में आई गिरावट, मौसम विभाग ने दिया ये Alert

Sandesh Wahak Digital Desk: मंगलवार रात से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है, वहीँ लोगों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यूपी के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की सम्भावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। बारिश के दौरान लखनऊ में सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार आधी रात के बाद से लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, गोरखपुर, बरेली और मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। जिसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का असर पूरे अगस्त माह तक रहेगा। यह सिलसिला अगले दो-तीन दिनों में जोर पकड़ेगा। बुधवार व गुरुवार को पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

कई जगह लगा जाम
राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी में केकेसी तिराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, सदर पुल, सिविल चौराहा समेत कई रोड पर जाम लग गया। इस दौरान ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चलता रहा।

ये भी पढ़ें – मालामाल हुआ यूपी का आबकारी विभाग, पिछले साल से इतने प्रतिशत हुई अधिक कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.