Mathura: मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के शूटर का एनकाउंटर, 1 लाख का था ईनाम
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मथुरा में यूपी एसटीएफ की टीम में मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके पुलिसकर्मी की हत्या करने वाला एक लाख के ईनामी बदमाश पंकज यादव से साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें वह घायल हो गया। पंकज यादव मुख्तार अंसारी और माफिया शहाबुद्दीन का शॉर्प शूटर था। साथ ही पैसों के लिए हत्या करने वाला कांट्रैक्ट किलर था।
इस बारे में जानकारी देते हुए STF ने कहा एनकाउंटर बुधवार सुबह 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में हुआ। हमें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बदमाश पंकज यादव अपने एक साथी के साथ अपनी बाइक से आगरा की तरफ जा रहा है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी की तो वह गांव की तरफ भागा और एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में एसटीएफ ने भी इधर से जवाबी फायरिंग की। इसमें पकंज यादव को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया, टीम उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही है।
एसटीएफ टीम ने भी जवाबी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार यादव को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें यादव मारा गया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि यादव उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी और बिहार में शहाबुद्दीन गैंग के लिए कथित तौर पर भाड़े पर हत्या करवाता था। सूत्रों के मुताबिक, यादव पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में 36 मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने बताया कि यादव अगस्त 2009 में मऊ में हुए ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सतीश की मार्च 2010 में हुई हत्या मामले में भी आरोपी था।
Also Read: मालामाल हुआ यूपी का आबकारी विभाग, पिछले साल से इतने प्रतिशत हुई अधिक कमाई