जाने, दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में कितनी हैं भारतीय ? देखें यह लिस्ट
Business News : रिलायंस इंडस्ट्रीज फॉर्च्यून ग्लोबल-500 की इस साल की सूची में 86वें स्थान पर रही है। पिछले साल के मुकाबले उसकी स्थिति दो पायदान सुधरी है। भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान सबसे ऊपर बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले साल 88वें स्थान पर थी। तीन साल में यह सूची में 69 स्थान की छलांग लगा चुकी है।
रिलायंस वर्ष 2021 में 155वें स्थान पर थी। फॉर्च्यून ने अपनी वेबसाइट पर 2024 की सूची जारी करते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 21 साल से इस वैश्विक सूची में अपनी जगह बनाये हुए है। कंपनी का राजस्व पिछले साल 108.8 अरब डॉलर जबकि लाभ 8.4 अरब डॉलर था।
इस साल की रैंकिंग में नौ भारतीय कंपनियां शामिल हैं। इनमें से पांच सार्वजनिक क्षेत्र की हैं। बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 2024 की सूची में 12 पायदान चढ़कर 95वें स्थान पर पहुंच गई, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 22 स्थान फिसलकर 116वें स्थान पर रही।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 57 पायदान चढ़कर 178वें स्थान पर रहा। सूची में भारतीय कंपनियों में ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) क्रमशः 22 और 25 स्थान फिसल कर क्रमश: 180वें और 258वें स्थान पर रहीं।
टाटा मोटर्स इस पायदान पर पंहुचा
टाटा मोटर्स 66 पायदान ऊपर 271वें स्थान पर जबकि एचडीएफसी बैंक 306वें स्थान और राजेश एक्सपोर्ट्स सूची में 463वें पायदान पर हैं। फॉर्च्यून के अनुसार, अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट लगातार 11वें साल पहले पायदान पर बनी हुई है।
जबकि अमेजन दूसरे स्थान (पिछले साल चौथे स्थान पर) पर है। सूची में सऊदी अरामको चौथे पायदान पर रही, जबकि बीते वर्ष यह दूसरे स्थान पर थी। हालांकि, 121 अरब डॉलर के मुनाफे के साथ, यह लगातार तीसरे साल सूची में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी थी।
Also Read : Maruti की इन गाड़ियों को खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा लाखों रुपये का डिस्काउंट