बीजेपी नेता की कार ने कांवडियों को कुचला, 17 साल की लड़की की मौत, 3 की हालत गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सावन के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को एक दर्दनाक हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए. ये कावंड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया.

हादसे में एक किशोरी कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

घटना महमूदाबाद कोतवाली इलाके की है. बताया जा रहा है कि समनापुर गांव से कांवड़िए पड़ोसी जनपद बाराबंकी के प्रसिद्ध महादेव भौगोलिक तीर्थ मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए बीती देर रात जा रहे थे.

रविवार की देर रात करीब 1:00 बजे जब कांवड़ियों का जत्था जयरामपुर गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कांवड़ियों को रौंद दिया.

इस हादसे में जल लेकर जा रही 17 साल की नेहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 साल का अरुण, 22 साल की रजनी और 16 साल की सजनी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि जिस कार से ये हादसा हुआ है वो बीजेपी नेता की कार थी. वह बीजेपी के लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग जिला सह संयोजन संतोष सिंह के नाम पंजीकृत है.

इस मामले में एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक किशोरी की मौत हुई, जबकि तीन घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उनका कहना है कि शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read : बांग्लादेश में तख्तापलट : शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, सेना ने संभाली कमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.