वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- मुस्लिमों का हक छीन रही बीजेपी
Sandesh Wahak Digital Desk : वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एक विधेयक लाए जाने की चर्चा जोरों पर है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पु्ष्टि नहीं हुई है। अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी के पास हिंदू-मुसलमान करने या किसी का अधिकार छीनने के अलावा और कोई काम नहीं है।
मुस्लिमों को जो अधिकार मिले हैं, आजादी का अधिकार या अपने धर्म को मानने का अधिकार, अपनी कार्यप्रणाली को बनाए रखने का अधिकार उन्हें खत्म किया जा रहा है।
अनुप्रिया पटेल पर कसा तंज
अखिलेश ने अनुप्रिया पटेल का नाम न लेते हुए कहा- ‘अभी सुनने में आ रहा है एक मंत्री जी आरक्षण होने की बात कह रही हैं।
सरकार में भी रहेंगी और आरक्षण की बात करेंगी। जिन्हें आरक्षण, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की चिंता है, उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़ देनी चाहिए।
Also Read : ‘जुबान पर ताला लगाना चाहती है सरकार’, प्रियंका गांधी ने क्यों कही ये बात?