गोंडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण

Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा पहुंच गए हैं। वहां मुख्यमंत्री योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट के बाद जिला पंचायत सभागार में बैठक शुरू की। उन्होंने जनहित से जुड़े 13 विभागों के कार्यों की प्रगति को देखा।

इस दौरान देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 27 जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा में बाढ़ नियंत्रण, गोशाला, पंचायतीराज, आवास, राजस्व व बेसिक व माध्यमिक विभाग समेत कुल 13 विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

UP CM Yogi Adityanath

इसके लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सीडीओ एम. अरुन्मोली की ओर से अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि योजना के बावत पूछे जाने पर इधर-उधर की बात करने के बजाय बिंदुवार स्पष्ट जानकारी दें। इसकी सभी अधिकारी तैेयारी कर लें। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में भी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

मेडिकल कॉलेज करेंगे निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि लगभग 93 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

वहीं कार्यदायी संस्था के 281 के सापेक्ष 264 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि 230 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था ने खर्च किया है। इस तरह से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया। जबकि हास्पिटल स्तर पर काम चल रहा है। इस दौरान सीएम कार्यदायी संस्था से भी जानकारी लेंगे।

 

Also Read : NRHM Scam: ईडी ने अफसरों-नेताओं की संपत्तियों को बख्शा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.