आरक्षण का बंटवारा…SC के फैसले से BSP सहमत नहीं, मायावती बोलीं- एकजुट रहने की जरूरत
Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जातियों को उपजातियों में विभाजित करने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए एससी जाति में उपजाति विभाजन करने के फैसले से सहमत नहीं है। कहा कि आरक्षण पर नई सूची बनाने से कई तरह की परेशानियां सामने आएंगी।
मायावती ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है, हमारी पार्टी इससे बिल्कुल सहमत नहीं है। एक ऐतिहासिक फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों को अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है, जो सामाजिक रूप से विषम वर्ग का निर्माण करते हैं, ताकि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अधिक पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए आरक्षण दिया जा सके।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मिथल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरक्षण नीति पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों के उत्थान के लिए नए तरीकों की जरूरत है। मायावती ने कहा क्योंकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा अत्याचारों का सामना एक समूह के रूप में किया गया है और यह समूह समान है, इसलिए किसी भी तरह का उप-वर्गीकरण करना सही नहीं होगा।
Also Read: आबकारी नीति मामला: सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कल, आ सकता है बड़ा फैसला