बलिया में मिला लापता युवक का कंकाल, भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में एक युवक का कंकाल बरामद होने के बाद भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कंकाल उस युवक का है, जो महीने भर पहले लापता हो गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने रविवार को बताया कि शनिवार को खड़ी दरौली गांव में एक कंकाल, आधार कार्ड, चप्पल और कपड़े बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि भाटी गांव के निवासियों ने दावा किया है कि कंकाल उनके गांव के नवीन कुमार (30) का है, जो गत 30 जून से लापता था। झा के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिकंदरपुर थाना पहुंचकर हंगामा किया।
अधिकारियों से मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने प्रदर्शन समाप्त किया। पुलिस के मुताबिक, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Also Read: लखनऊ में 30 हजार घूस ले रहा था दारोगा, विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ किया…