दिल्ली कोचिंग हादसा : Drishti IAS ने मृतक छात्रों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’S IAS स्टडी सर्कल में पिछले दिनों दर्दनाक घटना सामने आई। इस घटना के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आंदोलन तेज कर दिया। उनके निशाने पर आईएएस मेंटर विकास दिव्यकीर्ति भी आ गए।
स्टूडेंट्स ने उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे। हंगामा बढ़ने पर विकास दिव्यकीर्ति ने अपना पक्ष भी रखा था। इस बीच उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है। राजेंद्र नगर हादसे में जान गंवाने वाले चारों छात्रों के परिजनों को दृष्टि आईएएस की ओर से 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
प्रेस विज्ञप्ति
2 अगस्त, 2024पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग… pic.twitter.com/xKDsV3lAWO
— Drishti IAS (@drishtiias) August 2, 2024
अचानक भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव हो गया था। इस घटना में आईएएस की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
विकास दिव्यकीर्ति ने दुख जताया
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे चार छात्रों का असमय निधन पर दुख जताया। इंस्टीट्यूट की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा कि एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करंट लगने से हुआ।
वहीं तीन स्टूडेंट्स श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जलभराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिए अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।
Also Read : Delhi Coaching Incident: हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, CBI को सौंपी हादसे की जांच