Delhi Coaching Incident: हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, CBI को सौंपी हादसे की जांच
Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने तीन छात्रों की मौत हो गई। अब इस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ओल्ड राजेंद्र नगर में राउज कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच के तरीके पर पुलिस को फटकार लगाई। जज ने दिल्ली पुलिस के वकील से कहा कि गनीमत है कि आपने बेसमेंट में घुसने के लिए बारिश के पानी का चालान नहीं काटा। कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
बता दें कि कोर्ट छात्रों की मौत को लेकर पुलिस की ओर से एक एसयूवी ड्राइवर की गिरफ्तारी का जिक्र कर रही थी। जिस पर बारिश के पानी से भरी सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि गाड़ी के निकलने से पानी बढ़ गया और गेट टूट गए जिससे बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर गया।
Also Read: राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं होता, हमें समझ नहीं आती- बोलीं BJP सांसद…