NEET Paper Leaked: नीट पेपर लीक पर एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, 30 सितंबर तक रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
Supreme Court on NEET Paper Leaked Case: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना विस्तृत आदेश को पढ़ा। इसी के साथ न्यायालय ने केंद्र सरकार को 30 सिंतबर तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
न्यायालय परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से इसरो के पूर्व प्रमुख राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित कमिटी के कार्यक्षेत्र पर बात कर रहा है। न्यायालय ने किसी भी परीक्षा के शुरुआती चरण से लेकर परिणाम आने तक के लिए कई कदम सुझाए हैं। कहा है कि कमिटी इस दिशा में अध्ययन कर अपने सुझाव दे।
उच्चतम न्यायालय ने कमेटी से कहा है कि वह स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाए। परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया में सुधार पर रिपोर्ट दें। छात्रों के वेरिफिकेशन को मजबूत किया जाए। पूरी प्रक्रिया में तकनीक की सहायता पर सुझाव दे। कमेटी केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक रिपोर्ट दे। इन सबके अलावा कमेटी परीक्षा के पेपर में हेरफेर से बचने की व्यवस्था सुझाए।
सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कमिटी से ये भी कहा है कि वह परीक्षा केंद्रों पर बेहतर सीसीटीवी निगरानी को लेकर सुझाव दे। छात्रों की शिकायत के निवारण की बेहतर व्यवस्था बने इस पर भी ध्यान दे। 30 सितंबर तक कमिटी की रिपोर्ट मिलने के 2 सप्ताह के अंदर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हमें रिपोर्ट के आधार पर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे।
Also Read: Wayanad Landslides: वायनाड में भूस्खलन के बाद करीब 300 लोग अब भी लापता, रेस्क्यू…