Zomato ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया, डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग बनी वजह

Sandesh Wahak Digital Desk : Zomato ने गुरुवार को उम्मीद से ज्यादा तिमाही मुनाफा दर्ज किया। इसका कारण खाने और किराने की सामानों की डिलीवरी सेवाओं की अच्छी मांग रही। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 253 करोड़ रुपये (30.22 मिलियन डॉलर) हो गया।

LSEG के आंकड़ों के अनुसार, विश्लेषकों को औसतन 215 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी।

Zomato की Blinkit, टाटा समूह की बिगबास्केट और IPO के लिए तैयार स्विगी की इंस्टामार्ट जैसी इंस्टेंट कॉमर्स कंपनियां शहरी इलाकों में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट की होम डिलीवरी की मांग को पूरा कर रही हैं और अच्छी बात ये है कि इस मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जून तक फैली भीषण गर्मी ने भी होम डिलीवरी की मांग को बढ़ावा दिया, जिससे Zomato के नाम वाले फूड डिलीवरी बिजनेस और Blinkit ऑर्डर दोनों को मदद मिली।

Zomato की कमाई इस तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो एलएसईजी के आंकड़ों के मुताबिक विश्लेषकों के अनुमानित 3,928 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिससे साल की शुरुआत से अब तक का प्रॉफिट लगभग 87 प्रतिशत गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.