Paris Olympics 2024 : स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंप‍िक 2024 का आज (1 अगस्त) छठा दिन है. भारतीय खिलाड़ी आज बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं.

शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया है. भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

स्वप्निल कुसाले की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि ये इस इवेंट में ओलंपिक पदक जीतने वाले वो पहले भारतीय हैं. 29 साल के कोल्हापुर के इस निशानेबाज का ये पहला ओलंपिक है.

पहले ही ओलंपिक में इस खिलाड़ी ने मेडल अपने नाम कर लिया. ये खिलाड़ी 12 सालों से ओलंपिक में क्वालिफाई करने की कोशिश कर रहा था और जब पेरिस में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया. स्वपिनल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. स्वपनिल कुसाले भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले महज 7वें शूटर हैं. पेरिस ओलंपिक में अबतक तीन शूटर्स ने भारत को मेडल दिलाया है.

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंजिविजुअल और मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता, उनके साथ सरबजोत ने भी मेडल जीता था. अब 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

 

Also Read : स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऐसे गुंडों को अपना सलाहकार कौन रखता है?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.