अवधेश प्रसाद ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोले- बहुत दुखी मन से कह रहा हूं अयोध्या के नाम पर…

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी NDA की सरकार पर अयोध्या को नकारने के आरोप लगाए हैं.

लोकसभा में बजट 2024 पर चर्चा के दौरान लोकसभा सांसद ने कहा कि अयोध्या के नाम को अयोध्या के विकास को पूरी तरह से नकारा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के नाम पर राजनीति और व्यापार किया लेकिन आज बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि अयोध्या के नाम और विकास को पूरी तरह नकार दिया है.

 

सांसद ने कहा कि 22 जनवरी से लेकर जब तक चुनाव हुआ था तब तक देश के कोने से कोने से लोग अवधेश प्रसाद को हराने के लिए आए. लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा मान्यवर मेरे ऊपर और लोगों ने इनको नकार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभु श्रीराम की प्रजा को सताया गया और उनके घरों को ढहाया गया.

सपा नेता ने कहा कि चाहे राम पथ का मामला हो या अन्य निर्माण का मामला हो. लोगों के दो-दो पीढ़ियों के घरों को ढहा दिया गया. घर ढहाने में तीन-तीन लोगों की मौते हुईं हैं.

 

Also Read : अफजाल अंसारी की सांसदी रहेगी बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पलटा गाजीपुर कोर्ट का फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.