Bank Holidays in August : अगस्त में रहेंगी कई छुट्टियां, जाने कब-कब बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays in August : जुलाई का आखिरी सप्ताह चल रहा है और आने वाले महीने अगस्त महीने में छुट्टियों के कारण कई अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, इस साल रीजनल और धार्मिक उत्सवों के अलावा कुल दो शनिवार और चार रविवार की भी छुट्टी होगी. अगस्त के महीने में अगर आपकी किसी काम को लेकर बैंक जाने की योजना है तो आपको छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक करनी होगी.
साथ ही आपको ध्यान रखना चाहिए कि भारत में बैंकों के नॉन-वर्किंग डे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ग्राहकों के लिए वीकेंड या अन्य छुट्टियों पर ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऐप के जरिए सारे कार्यों की अनुमति देते हैं. आप कैश निकालने के लिए किसी भी बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं अगस्त में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.
4 अगस्त – रविवार
10 अगस्त – दूसरा शनिवार
11 अगस्त – रविवार
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष
18 अगस्त – रविवार
19 अगस्त – राखी – उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा
24 अगस्त – चौथा शनिवार
25 अगस्त – रविवार
26 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी
Also Read : क्या ITR दाखिल करने की डेडलाइन में हुआ बदलाव ? जानें क्या है आखिरी तारीख