क्या ITR दाखिल करने की डेडलाइन में हुआ बदलाव ? जानें क्या है आखिरी तारीख
ITR Filing 2024 : वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. हालांकि, कई ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने अभी तक अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है. ऐसे में उन लोगों को यह काम जल्द से जल्द निपटा लेना चाहिए. ये जरूरी है कि टैक्सपेयर समय रहते अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दें, क्योंकि आखिरी समय में इनकम टैक्स की साइट पर लोड बढ़ जाता है, जिससे आपकी परेशानी बढ़ सकती सकती है.
इन दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आईटीआर की ई-फाइलिंग की तारीख 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी गई है. जिसकी वजह से लोग कंफ्यूजन में हैं और ये जानना चाह रहे हैं कि क्या आईटी डिपार्टमेंट ने आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट में बदलाव किया है ?
हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने खुद ट्वीट कर टैक्सपेयर्स के कंफ्यूजन को खत्म कर दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया है कि यह जानकारी फर्जी है और आईटीआर दाखिल करने की तारीख बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.
इससे साफ हो गया है कि आईटी डिपार्टमेंट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन में कोई बदलाव करने जा रहा है. ऐसे में 31 जुलाई ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन ही रहेगी.
एक्सपर्ट का कहना है कि टैक्सपेयर को आखिरी समय में रिटर्न दाखिल करने से बचना चाहिए. ऐसे में गलती की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आपके पास 2 दिन का समय बचा है. अगले 2 दिनों के भीतर रिटर्न जरूर दाखिल करें. अगर 31 जुलाई के बाद रिटर्न दाखिल किया तो पेनल्टी और ब्याज देना होगा.