‘तुम्हे और तुम्हारे बुलडोजर को इसी नहर में…’, बीजेपी विधायक ने अधिकारियों को दी चेतावनी
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर में बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक सुरेंद्र मैथानी एक अधिकारी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल कानपुर में शासन की ओर से अवैध बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। इस बारे में जब बीजेपी एमएलए सुरेंद्र मैथानी सूचना मिली। तो उन्होंने बस्ती में पहुंचकर लोगों से बात की।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक सुरेंद्र मैथानी, अधिकारी को जमकर फटकार लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने घरों पर लगे नोटिस फाड़ दिए। विधायक ने अधिकारी से कहा कि अगर इधर बस्ती में बुलडोजर लेकर आए तो बुलडोजर और जो साथ में आएगा, उसे यहीं नहर में घुसेड़ देंगे।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने फोन पर अधिकारी से कहा कि यहां पर तुमने पूरी बस्ती में नोटिस लगा दिया। यहां पर तुमने अगर आगे कोई कदम उठाया। कोई यहां अगर बुलडोजर आया तो तुम्हारा और तुम्हारी कंपनी का और तुम्हारे बुलडोजर तीनों का मैं स्वागत करूंगा। जब तुम मुझसे निपट लेना, तब बस्ती में आना। ठीक है। ये गंदा काम बंद कर दो। मोदी जी, योगी जी लोगों को घर दे रहे हैं और तुम उजाड़ दोगे।
‘मेरी आवाज रिकार्ड कर लो’
विधायक ने आगे कहा कि बुलडोजर और सबको इसी नहर में घुसेड़वा दूंगा। बिल्कुल यहां पर छू न देना। नोटिस फाड़कर फिंकवा दो। बुलडोजर आना नहीं चाहिए, तुम्हारा यहां एक भी आदमी दिखना नहीं चाहिए। अगर कोई दिख गया तो फिर समझ लेना। बिल्कुल साफ भाषा में समझ लेना, मेरा आवाज टेप कर लो। ये काम आएगी तुम्हारे, जिस समय तुम बुलडोजर लेके आओगे। इस बस्ती में नजर न उठा देना।
विधायक ने आगे कहा कि यहां आओगे तो दो-दो हाथ हमसे करना। हिंदी में समझ लो। मैं बार-बार कह रहा हूं कि मेरी आवाज को टेप कर लो। यहां घुस न जाए कोई। ये हरकत न कर दे जरा भी। वरना मैं उत्तर प्रदेश के सदन में होऊंगा तो सदन भी छोड़कर यहां खड़ा हो जाऊंगा। ध्यान रखना। बता देना अपने चीफ को कि यहां गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।
Also Read: UP Politics : अखिलेश यादव के उत्तराधिकारी बने माता प्रसाद पांडेय, विधानसभा में होंगे नेता प्रतिपक्ष