10 राज्यों में हुई राज्यपालों की नियुक्ति, बरेली के संतोष गंगवार को झारखंड की कमान
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 10 राज्यों के नए राज्यपालों के नाम की घोषणा की है, इस लिस्ट में राष्ट्रपति ने 9 राज्यपाल और एक एलजी के नाम की घोषणा की है. जिसमें से 6 नए गवर्नर के नामों का ऐलान किया गया है और 3 राज्यपाल का राज्य बदला गया है और उनको दूसरे राज्य की जिम्मेदारी दी गई है.
राष्ट्रपति ने असम, झारखंड और पंजाब समेत 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपालों और एलजी के नाम की घोषणा की, इस लिस्ट में बीजेपी के कई नामी चेहरों को तो नाम शामिल किया ही गया है, साथ ही जातिगत आधार पर भी समीकरण साधने का प्रयास किया गया है.
बरेली के 8 बार के सासंद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल घोषित किया गया है. वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने माने कुरमी नेता है. उनकी नियुक्ति को रुहेलखंड इलाके में बीजेपी की जातीय समीकरण को मरम्मत करने की कोशिश के तहत देखा जा रहा है.
ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का गवर्नर घोषित किया गया है. ये बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. महाराष्ट्र में हरिभाऊ बागड़े की राज्यपाल के पद पर नियुक्ति हुई है. मराठा समाज से ताल्लुक रखने वाले हरिभाऊ बागड़े की औरंगाबाद और इर्दगिर्द की मराठा कम्युनिटी में खास पकड़ मानी जाती है.
असम से आने वाले बीजेपी के पुराने नेता रमन डेका को छत्तीसगढ़ का गवर्नर घोषित किया गया है. यूपी के बनारस से आने वाले लक्ष्मण आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है.
तेलंगाना के राज्यपाल बनाए गए जिष्णुदेव वर्मा त्रिपुरा की बीजेपी सरकार में विप्लव देव के मुख्यमंत्री काल में उप मुख्यमंत्री रहे है. मेघालय के राज्यपाल बने सी एच विजयशंकर कर्नाटक में बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते हैं और के कैलाशनाथन को पुदुच्चेरी का एलजी नियुक्त किया गया है.
Also Read : UP By-Election 2024: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान, सभी 10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव