IND vs SL: 28 साल बाद दोहराया पुराना इतिहास, दोनों हाथ से गेंदबाजी करने में माहिर निकला ये गेंदबाज

Sri Lankan Cricketer Both Arms Bowling: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND vs SL

हालांकि, पहले मैच में काफी कुछ देखने को मिला. इनमें से एक था कामिंदु मेंडिस की अनोखी गेंदबाजी. कामिंदु मेंडिस ने गेंदबाजी करते हुए ऐसा करतब दिखाया कि क्रिकेट जगत दंग रह गया.

IND vs SL

दरअसल, उन्होंने एक ही ओवर में दाएं और बाएं, दोनों हाथ से गेंदबाजी की. हालांकि, यह पहली बार नहीं है. जब किसी श्रीलंकाई गेंदबाज ने इस तरह की गेंदबाजी की हो. ऐसा पहले भी हो चुका है.

हसन तिलकरत्ने कर चुके हैं ये कमाल

साल 1996 में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हसन तिलकरत्ने ने कैंडी में केन्या के खिलाफ मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. उस वक्त भी क्रिकेट फैंस यह देखकर दंग रह गए थे. यह वही मैच था जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रन बनाए थे और अरविंदा डी सिल्वा ने तूफानी शतक लगाया था.

Also Read: IND vs SL T20: सूर्या-गंभीर की जोड़ी की धमाकेदार शुरुआत, कप्तान की फिफ्टी और रियान ने झटके 3 विकेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.