IND vs SL: 28 साल बाद दोहराया पुराना इतिहास, दोनों हाथ से गेंदबाजी करने में माहिर निकला ये गेंदबाज
Sri Lankan Cricketer Both Arms Bowling: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
हालांकि, पहले मैच में काफी कुछ देखने को मिला. इनमें से एक था कामिंदु मेंडिस की अनोखी गेंदबाजी. कामिंदु मेंडिस ने गेंदबाजी करते हुए ऐसा करतब दिखाया कि क्रिकेट जगत दंग रह गया.
दरअसल, उन्होंने एक ही ओवर में दाएं और बाएं, दोनों हाथ से गेंदबाजी की. हालांकि, यह पहली बार नहीं है. जब किसी श्रीलंकाई गेंदबाज ने इस तरह की गेंदबाजी की हो. ऐसा पहले भी हो चुका है.
हसन तिलकरत्ने कर चुके हैं ये कमाल
Before Kamindu Mendis, there was Hashan Tilakaratne. And before him, there was Hanif Mohammad too apparently but no footage exists of his ambidexterity. pic.twitter.com/rqTDgalAIo
— TheRandomCricketPhotosGuy (@RandomCricketP1) July 27, 2024
साल 1996 में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हसन तिलकरत्ने ने कैंडी में केन्या के खिलाफ मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. उस वक्त भी क्रिकेट फैंस यह देखकर दंग रह गए थे. यह वही मैच था जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रन बनाए थे और अरविंदा डी सिल्वा ने तूफानी शतक लगाया था.