ऋतिक पांडेय हत्याकाण्ड : ब्राह्मण संगठन के नेताओं ने थाने का किया घेराव, PAC की दो कंपनियां तैनात
Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ के बंथरा गांव में रहने वाला ऋतिक पांडेय (20) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। यहां कुछ दिनों से बिजली की समस्या थी। 21 जुलाई को गांव के चार-पांच मकानों में ही बिजली आ रही थी। इसको लेकर ऋतिक ने बिजलीकर्मियों फॉल्ट ठीक करने के लिए कहा। लेकिन गांव के कुछ लोगों के विरोध के कारण बिजली नहीं आई। ऋतिक से उन लोगों की वहस हो गई।
इसी बात को लेकर गांव के अवनीश, हिमांशु सिंह, प्रियांशु, प्रत्युष, शनि सिंह समेत 20 से ज्यादा लोग पहुंचे और बेटे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उसका बहुत सारा खून बह गया था और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
ऋतिक पांडेय के पिता बब्बन पांडेय ने बताया कि उन्होंने धमकी दी, हम लोग ठाकुर हैं, हमसे नहीं लड़ पाओगे। हमारे पास इतना पैसा है कि सबको खरीद लेंगे। कुछ नहीं कर पाओगे। उनकी बात सुनकर हम डर गए, हमने अगली सुबह समझौता करने का मन बना लिया।
लेकिन जब हम बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन गांव में अभी भी PAC की दो कंपनियां तैनात हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
ब्राह्मण संगठन के नेताओं ने थाने का किया घेराव
लखनऊ में ऋतिक पांडेय हत्याकांड को लेकर के बंथरा थाने पर प्रदर्शन शुरू है। ब्राह्मण संगठन के नेता और स्थानीय लोग थाने पहुंचे हैं। सभी 8 सूत्रीय मांग पत्र देने के लिए सीनियर अधिकारी को बुलाने की डिमांड कर रहे हैं।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने खुद ज्ञापन लेने की बात कही तो लोग धरने पर बैठ गए। सभी परिजनों की सुरक्षा के साथ आरोपियों के असलहों का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस आयुक्त, कमिश्नर और जेसीपी को मौके पर बुलाया जाए।
तीनों में से किसी एक अधिकारी के आने के बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। हालांकि मौके पर एसीपी मोहनलालगंज, कृष्णानगर सहित साउथ जोन के सभी थाने की पुलिस मौजूद है। ब्राह्मण संगठन के नेताओं का कहना है कि किसी भी सक्षम अधिकारी को मौके पर बुला दिया जाए। हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपकर वापस चले जाएंगे।
मामला तूल पकड़ने पर DCP साउथ तेज स्वरूप ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जिसके बाद बंथरा इंस्पेक्टर, दो दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था। मारपीट कर हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Also Read : Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में पुलिस का एक्शन, कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार